Thoughts-in-hindi-Sunday-positive-suvichar-suprabhat-inspirational-motivational-quotes-in-hindi
जिन्दगी में कठिनाइयाँ हमें सही रास्ता दिखा जाती हैं।
जब अपने खफा होने लग जाएँ,
तो आप समझ लेना आप सही राह पर हैं।
हमें हमारा लक्ष्य प्राप्त करते वक्त सिर्फ 2 सोच रखनी चाहिए,
अगर रास्ता मिल गया तो ठीक, नहीं तो रास्ता मैं खुद बना लूँगा।
आप जिस भी स्तिथि में हैं,
आप वहीं से लक्ष्य प्राप्त करने की कोशिश कीजिये,
बजाए किसी के आगे हाथ फैलाने के।
अगर आप जिन्दगी की दौड़ में धीरे चलते हुए भी कभी रुके नही हैं,
तो यकीन मानिए आप सबसे तेज है।
इन्सान का व्यक्तित्व तब ही उभर के आता है,
जब वो अपनों से ठोकर खा के आता है।
Thoughts in Hindi: जो गिरने से डरते है वो कभी उड़ान नहीं भर सकते
Thoughts-in-hindi-Sunday-positive-suvichar-suprabhat-inspirational-motivational-quotes-in-hindi