
Thought-in-hindi-Sunday-suvichar-suprabhat-good-morning-quote-inspirational-motivational-quotes-in-hindi-thought-of-the-day
जमीर बचा कर रखों जनाब
दौलत तो आती-जाती रहेगी
समय, विश्वास और सम्मान यह ऐसी पक्षी है…
उड़ जाए तो वापस नहीं आते है।
जीवन का सबसे कठिन कार्य किसी इंसान को पहचानना
पैसा सिर्फ लाइफ़स्टाइल बदल सकता है
दिमाग नियत और किस्मत नहीं
कमियां तो मुझमे भी बहुत है लेकिन, मैं बेईमान नहीं।
अपना हिस्सा कभी मांग कर देखो सारे रिश्ते बेनकाब हो जाएंगे
और अपना हिस्सा छोड़ कर देखो सारे कांटे गुलाब हो जाएंगे
थोड़ा सा खुद के लिए भी जी लिया करो
यह वो जमाना है जिसमें कोई नहीं कहेगा
कि आप थक गए हो आराम कर लो।
जीतने के बाद तो सारी दुनिया गले लगाती है,
पर जो हारने के बाद गले लगा ले वही अपना है।
Thought-in-hindi-Sunday-suvichar-suprabhat-good-morning-quote-inspirational-motivational-quotes-in-hindi-thought-of-the-day