Thought-in-hindi-Saturday-suvichar-suprabhat-good-morning-quote-inspirational-motivational-quote-in-hindi-thought-for-the-day
रिश्ता चाहे कोई हो
एक बात पक्की है…
जिससे हम आशा करते है
वही जिंदगी का तमाशा करते है…
जिन्दगी में कठिनाइयाँ हमें सही रास्ता दिखा जाती हैं।
हमें हमेशा बड़े सपने देखने चाहिए,
क्योंकि अगर हम उनको देख सकते हैं,
तो हम निश्चय ही उनको पूरा भी कर सकते हैं।
वर्तमान को सबसे बेहतरीन पल बनाओ क्योंकि वो वापिस नही आता।
अगर आप जिन्दगी की दौड़ में धीरे चलते हुए भी कभी रुके नही हैं,
तो यकीन मानिए आप सबसे तेज है।
हौंसले बुलंद कर रास्तों पर चल दे ,
तुझे तेरा मुकाम मिल जायेगा ,
चढ़ कर तू अकेला पहल करके देख,
काफिला खुद बन जायेगा !
घायल तो यहां हर परिंदा है,
मगर जो फिर से उड़ सका वहीं जिंदा है !
गीता में स्पष्ट शब्दों में लिखा है,
निराश न होना,
कमजोर तेरा वक्त है तू नहीं ।
Thoughts in Hindi:अकेलेपन में कभी टूटते है,कभी बिखरते है,लेकिन तभी निखरते है
Thoughts-in-hindi-Saturday-suvichar-suprabhat-good-morning-quotes-inspirational-motivational-quotes-in-hindi-thought-of-the-day