holi jokes in hindi happy holi 2021 holi jokes images, हैप्पी होली जोक्स, होली कब है 2021 में, होली का जोक्स, होली कॉमेडी जोक्स, होली जोक्स,
दारू लाने का शुभ दिन
तारीख 28/03/2021
2 से 4 बजे तक उत्तम।
और (holi jokes in hindi)
5 बजे से 9 बजे अति उत्तम।।
दारू पीने का शुभ मुहूर्त
तारीख 29/03/2021 को सुबह 10 से 2बजे तक अति शुभ व लाभकारी रहेगा।।
जोक्स : बुरी नज़र वाले तेरा मुँह सफेद…वेस्टइंडीज में ट्रक के पीछे लिखा था…
अर्ज़ है … सर में दर्द हो तो खा लो सिरदर्द की गोली… वाह …वाह ..
सर में दर्द हो तो खा लो सिरदर्द की गोली .. वाह …वाह ..
मुबारक हो आपको 2021 की हैप्पी होली.. हैप्पी होली।
कामवाली बाई के जोक्स : आज कामवालीबाई बर्तन पटक-पटक के धो रही थी
दारू का कुदरती असर
एक पैग के बाद : सत्य वक्ता,
दो पैग के बाद : अँग्रेजी वक्ता,
तीन के बाद : अधिवक्ता,
चार के बाद : उपदेशक,
पाँच के बाद : शायर,
छः के बाद : शेर,
सात के बाद : ढेर,
किसी बन्धु का आठ का अनुभव हो तो
शरमाये नहीं जरूर बताएं।
मेरी ओर से,
सरकारी नौकरी वालों को ‘हैप्पी होली’,
प्राइवेट नौकरी वालों को ‘शुभ होली’
और house wife वालों को ‘कैसी होली, काहे की होली’.
बस banate raho puran poli
दारू की खुशबू,
गांजे की महक और सिगरेट का प्यार।
मुबारक हो आपको,
बेवड़ों का त्योहार!
holi jokes in hindi
पियो तो हद कर दो वर्ना
प्रोग्राम रद्द कर दो
राजस्थानी (मारवाड़ी) जोक्स : मुंबई पुलिस ने बोर्ड लगाया NO PARKING ZONE PENALTY Rs.250/-
बुरी नज़र वाले
तेरा मुँह सफेद…
वेस्टइंडीज में
ट्रक के पीछे लिखा था…
मुझे आज ही अपनी असीम शक्तियों के बारे में
पता चला जब….
सुबह एक पड़ोसी ने कहा…
“क्या बात है भाई साहब,
बहुत बारिश करवा रहे हो”…
Tv पे अनूप जलोटा के भजन और सुधांशु महाराज के प्रवचनों से
अभिभूत होकर पत्नी बोली;
“अजी सुनते हो,
देखो इन दोनों के मुख पर कितनी ताजगी है
और वाणी में कितना मिठास..!!!
आप भी कुछ सीखो इनसे,
क्या है इनकी तरोताजगी का राज ?
पति:-
“ये दोनों अपनी पहली तीन पत्नियों को तलाक देने के बाद
चौथी पत्नी संग रह रहे हैं..!!! कल शाम से सुबह हो गयी,,
लेकिन पत्नी अभी तक चुप है…
अखबार में इश्तिहार छपा।
मर्सिडीज कार बिकाऊ है मात्र 100 रुपये में ……
कोई इस पर विश्वास ही नहीं कर रहा था।
पर,
एक साहब पेपर में ये AD देख कर चल पड़े।
लिखे एड्रेस पे पहुँच के उन्होंने बेल बजाई ।
एक अधेड़ महिला ने दरवाजा खोला ।
वे बोले – आप एक कार बेच रही हैं?
महिला बोली – जी हाँ ।
मैं गाड़ी देख सकता हूँ ?
शौक से, आईये – ये कह के महिला ने गैराज खुलवाया।
साहब ने बडे ध्यान से गाड़ी को देखा तो उनकी
आँखें 👀 फैल गईं। 😳
बोले – ये तो नई है ?
जवाब मिला – एकदम तो नई नहीं है ,
18000 किलोमीटर चल चुकी है ।
साहब बोले – लेकिन पेपर में तो इसकी कीमत मात्र 100 रुपये
लिखी है ? 🤔
जवाब मिला – सही छपा है , 100 की ही है ।
आप 100 रुपये दीजिये और ले जाइए ।
साहब ने कांपते हाथों से 100 रुपए निकाल के दिये..
महिला ने रुपये लेकर फौरन रसीद बनाई ,
साहब को गाड़ी के कागज एवं चाभी दे दिए ।
साहब बोले – बहिन जी , अब तो बता दीजिये
कि मामला क्या है , मैं तो सस्पेंस से मरा जा रहा हूँ ।
महिला बोली – कोई सस्पेंस नहीं है , मैं तो अपने स्वर्गीय पति की इच्छा पूरी कर रही हूँ ।
वो अपनी वसीयत में लिख गये थे कि उनके मरने के बाद ये गाड़ी बेच दी जाये और
मिली हुई सारी रकम
उनकी सेक्रेटरी शीला को दे दि जाए…
बीवियों की जलन
जिंदगी के साथ भी
औऱ
जिंदगी के बाद भी