जन्माष्टमी शुभ कामना संदेश
Happy Krishna Janmashtami 2024 wishes-HindiShayari-JanmashtamiQuotes
श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव को जन्माष्टमी(Krishna Janmashtami)या गोकुलाष्टमी के रूप में हर साल हिंदू धर्म में धूमधाम से मनाया जाता है।
श्री कृष्ण ने द्वापर युग में भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को रोहिणी नक्षत्र में जन्म लिया था।
इस साल जन्माष्टमी सोमवार,26 अगस्त 2024(Janmashtami 2024)को है।
कंस के अत्याचारों से सभी मथुरावासियों और अपने माता पिता को मुक्ति दिलाने के लिए श्रीकृष्ण ने भाद्रपद माह की अष्टमी तिथि को रोहिणी नक्षत्र में जन्म लिया था। आज फिर से वहीं शुभ संयोग उपलब्ध है।
बस अब कुछ ही देर में भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव मध्यरात्रि 12 बजे मनाया जाएगा। उससे पहले भगवान कृष्ण की कृपा प्राप्ति के लिए आप भी अपने रिश्तेदारों,दोस्तों और करीबियों को जन्माष्टमी की शुभकामनाएं भेजें और उन्हें स्पेशल फील कराये।
इसलिए आज हम आपकी सुविधा के लिए श्री कृष्ण जन्माष्टमी बधाई संदेश(Happy Krishna Janmashtami 2024 wishes),जन्माष्टमी हिंदी शायरी(Janmashtami HindiShayari),कोट्स(Happy Janmashtami Quotes)और इमेजेस(Krishna Images) लेकर आएं है,इन्हें भेजकर आप भी सभी को जन्माष्टमी की शुभकामनाएं भेजे-Happy Janmashtami 2024.
Happy Krishna Janmashtami 2024 wishes-HindiShayari-JanmashtamiQuotes:
इस वर्ष की जन्माष्टमी पर बाल गोपाल आपके घर आएं,
माखन और मिश्री के मटके संग सारे दुःख और कष्ट हर ले जाएं।
Happy Janmashtami 2024
मक्खन का कटोरा,
फूलों की बहार,
मिश्री की मिठास,
मैया का प्यार और दुलार,
मुबारक हो सबको जन्माष्टमी का त्योहार।
Happy Janmashtami 2024
बांधी है उसने प्रीत की डोर,
वो है गोकुल का माखन चोर,
चारों ओर है उसका ही शोर,
नाम है जिसका नन्द किशोर।
Happy Janmashtami 2024
झुकी पलकों से नमन हो जिनका,
सिर झुकाए वंदन हो जिनका,
कोई यादभर करे और वो दर्शन दे जाएं
कुछ ऐसी अदा है मेरे कान्हा की।
Happy Janmashtami 2024
जो पीछे छूट गए हैं उसे साथ में लाएं,
जो अपने रूठ गए हैं उन्हें मनाएं,
कृष्ण जन्म अष्टमी का दिन है,
इसलिए खुशियां साथ मिलकर मनाएं।
Happy Janmashtami 2024
चुराकर माखन जिसने खाया,
बंसी की धुन पर जिसने नचाया,
खुशी मनाओ मेरे इस कान्हा के जन्मदिन की,
जिसने पूरी दुनिया को प्रेम का राग सिखाया।
Happy Janmashtami 2024
मन में रखो उनके लिए विश्वास
कृष्ण रहते हैं सभी के पास,
जब तकलीफ होगी तो पुकारना उन्हें,
वो आ जाएंगे तुम्हारे पास।
Happy Janmashtami 2024
औरबता.कॉम की ओर से जन्माष्टमी की शुभकामनाएं!
Aurbta.com Wishes you Happy Janmashtami 2024!
Happy Krishna Janmashtami 2024 wishes-HindiShayari-JanmashtamiQuotes
Weekly-Horoscope 28-April-to-4-May-2025 How-will-your-next-week साप्ताहिक राशिफल (28 अप्रैल से 4 मई 2025): सभी राशियों के लिए… Read More
Daily-Horoscope-of-26-april-2025-Special-Horoscope-For-All-Zodiac-Signs आज का राशिफल - 26 अप्रैल 2025 | Aaj Ka Rashifal in Hindi… Read More
Daily-Horoscope-of-24-april-2025-Special-Horoscope-For-All-Zodiac-Signs 24 अप्रैल 2025 का राशिफल: सभी राशियों के लिए विस्तृत भविष्यफल आज, 24 अप्रैल… Read More
Daily-Horoscope-of-20-april-2025-Special-Horoscope-For-All-Zodiac-Signs नीचे 20 अप्रैल 2025 (रविवार) के लिए दैनिक राशिफल (Aaj Ka Rashifal) प्रस्तुत किया… Read More
Weekly-Horoscope-In-Hindi-April-21-to-27-2025 जानियें साप्ताहिक राशिफल 21 से 27 अप्रैल 2025 का l लकी नंबर, शुभ रंग… Read More
Rashifal In Hindi Horoscope for 16th April 2025 16 अप्रैल 2025 का राशिफल (Horoscope for… Read More