Happy-Janmashtami-2023-wishes-quotes-in-Hindi-Janmashtami-Hindi-Shayari-images
देशभर में हिंदू धर्म का पावन पर्व जन्माष्टमी हर साल भाद्र माह की अष्टमी तिथि पर धूमधाम से मनाया जाता है। हिंदू पंचागानुसार, भगवान श्री कृष्ण का जन्म रोहिणी नक्षत्र में भादो माह के अष्टमी तिथि पर भीषण तूफान के बीच हुआ था।
जन्म के समय अष्टमी तिथि होने के कारण ही कृष्ण जी के जन्मोत्सव को कृष्ण जन्माष्टमी(Krishna-Janmashtami) या जन्माष्टमी(Janmashtami 2023)कहते है।
इस वर्ष जन्माष्टमी 6 सितंबर 2023,बुधवार को हर्षोउल्लास के साथ मनाई जा रही है।
अष्टमी तिथि 7 सितंबर तक है इसलिए कई स्थानों पर कृष्ण जन्माष्टमी 7 तारीख (Krishna Janmashtami 2023 date)को भी मनाई जा रही है।
जन्माष्टमी के दिन कान्हा के बाल स्वरूप की पूजा-अर्चना की जाती है। मध्यरात्रि 12 बजते ही लड्डू गोपाल के बाल स्वरूप को पंचामृत,मंत्रोउच्चारण के साथ स्नान कराया जाता है।
झूला-झुलाया जाता है। उनके मन-पसंद भोग खिलाकर सभी जन कृष्ण जन्मोत्सव को हर्षोउल्लास के साथ मनाते है।
व्रत,पूजा,भजन-कीर्तन और धूप-आरती व नैवेद्द के साथ श्री कृष्ण के जन्मदिन जन्माष्टमी को श्रद्धाउल्लास के साथ मनाया जाता है। इसके उपरांत ही भक्तगण अन्न ग्रहण करते है और व्रती अपने व्रत का पारण करते है।
भगवान विष्णु के आठवें अवतार श्री कृष्ण का जन्म अष्टमी तिथि को दुराचारी और अत्याचारी कंस का वध करने के लिए हुआ था। इसलिए इसे सर्वाधिक पवित्र और पावन त्यौहार मानते है।
श्री कृष्ण ने जन्म लेकर अधर्मी और अत्याचारी राक्षसों का सर्वनाश किया था और जनता को कंस सहित सभी दुराचारी के अत्याचारी राक्षसों से मुक्ति दिलाई थी।
इसलिए जन्माष्टमी का त्यौहार बुराई पर अच्छाई की जीत और अहंकार पर भक्ति की जीत का प्रतीक है।
कृष्ण जन्माष्टमीका पर्व हिंदू धर्म में बहुत ही धूम-धाम और श्रद्धापूर्वक मनाया जाता है।
दरअसल, जन्माष्टमी के दिन भगवान श्री कृष्ण(Lord Krishna)का जन्म हुआ था। इसलिए इसे न सिर्फ मथुरा-वृन्दावन में बल्कि समूचे भारत में हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है।
जन्माष्टमी(Janmashtami)के दिन मंदिरों को कृष्ण जन्म के लिए दुल्हन की तरह सजाया जाता है। उनका भोग बनाया और चढ़ाया जाता है।
श्री कृष्ण(Lord Krishna)की कृपा सभी पर बनी रहे। इस शुभकामना के साथ जन्माष्टमी पर सभी अपने दोस्तो,रिश्तेदारों,करीबियों और परिचितों को जन्माष्टमी शुभकामना संदेश भेजते है
इसलिए इस खास अवसर पर हम आपके लिए लाएं है जन्माष्टमी बधाई संदेश(Happy-Janmashtami-2023-wishes-in-hindi),कृष्ण जन्माष्टमी कोट्स(Krishna Janmashtami 2023 quotes),जन्माष्टमी हिंदी शायरी(Janmashtami-Hindi-Shayari) और श्री कृष्ण की इमेजेस(Krishna Images),इन्हें सभी को भेजकर कहें-जन्माष्टमी की शुभकामनाएं(Happy Janmashtami 2023)
Happy-Janmashtami-2023-wishes-quotes-in-Hindi-Janmashtami-Hindi-Shayari-images:
बांके बिहारी का नाम लो सहारा मिलेगा !!
ये जीवन न तुमको दोबारा मिलेगा !!
डूब रही अगर कश्ती मझधार में !!
कृष्णा के नाम से सहारा मिलेगा !!
जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं !!
कान्हा रे थोड़ा सा प्यार दे!!
चरणों में बैठा के तार दे!!
जय श्री कृष्णा !!
Happy Janmashtami 2023
नन्द के घर आनन्द भयो!!
जो नन्द के घर गोपाल गयो!!
जय हो मुरलीधर गोपाल की!!
जय हो कन्हैया लाल की!!
Happy Janmashtami 2023
गोकुल में जिसने किया निवास !!
उसने गोपियों के संग रचा इतिहास !!
देवकी-यशोदा जिनकी मैया !!
ऐसे है हमारे कृष्ण कन्हैया !!
शुभ जन्मआष्ट्मी !!
Happy Janmashtami 2023
यह जन्माष्टमी आप पर प्यार !!
और शांति के फूल बरसाए !!
भगवान कृष्ण की दिव्य कृपा !!
आज और हमेशा आप पर बनी रहे !!
Happy Janmashtami 2023
अपनी चिंता नहीं हमें !!
पर उन्हें चिंता हमारी हैं !!
हमारे प्राण के रक्षक तो !!
स्वयं सुर्दशन चक्रधारी हैं !!
Happy Janmashtami 2023
Aurbta.com Wishes you Happy Janmashtami 2023!
औरबता.कॉम की ओर से जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं!
Happy-Janmashtami-2023-wishes-quotes-in-Hindi-Janmashtami-Hindi-Shayari-images
Tuesday Thoughts In Hindi Suprabhat Motivational Quotes जितना बदल सकते थे खुद को बदल लिया… Read More
Saturday Sunday Motivational Quates In Hindi लोगों को उनकी हरकतों से समझना सीखो आप उनके… Read More
Thoughts-in-Hindi-Friday-suvichar-good-morning-Status-Saturday-Motivational-Quotes-in-hindi नदी का पानी मीठा होता है क्योंकि वो पानी देती रहती है सागर का पानी… Read More
Wednesday Thursday Suvichar Thoughts Quotes Status In Hindi यदि आप व्यस्त रहना चाहते हैं तो… Read More
Thoughts-in-hindi-Monday-Tuesday-Status-good-morning-inspirational-quotes-Hindi खुली किताब की तरह होती है "सच्चाई" जिसे हर कोई पढ़ सकता है पर… Read More
SaturdayThoughts Sunday-Suvichar-Status-In-Hindi-inspirational-quotes-Hindi आप अगले स्तर तक तब तक नहीं पहुँच सकते जब तक आप यह… Read More