Ganesh Chaturthi Aurbta
Happy-Ganesh-Chaturthi-2024-wishes-Hindi-Shayari-Ganesh-Chaturthi-Quotes
हर साल भाद्रपद की शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi) का पावन पर्व मनाया जाता है।
गणेश चतुर्थी(Ganesh-Chaturthi) का पर्व पूरे दस दिन चलता है और इसका समापन अनंत चतुर्दशी(Anant Chaturdashi) के दिन होता है,जिसे गणेश विसर्जन (Ganesha Visarjan) भी कहा जाता है।
इस साल गणेश चतुर्थी का पावन पर्व शनिवार,7 सितंबर 2024(Ganesh Chaturthi 2024)को है, हालांकि गणेश चतुर्थी तिथि का आरंभ शुक्रवार, 6 सितंबर को दोपहर में 3 बजकर 2 मिनट से हो गया है।
लेकिन हिंदू धर्म में प्रत्येक त्यौहार उदया तिथि के हिसाब से मनाने की परंपरा है।
इसलिए गणेश जी(ganesha)का जन्मोत्सव गणेश चतुर्थी 7 सितंबर 2024,शनिवार(Ganesh-Chaturthi 2024) को मनाई जा रही है और इसी दिन गणेश जी की मूर्ति स्थापना और उनके नाम का व्रत रखकर विधिवत पूजा-आराधना की जाएंगी।
आपको बता दें कि चतुर्थी तिथि का समापन 7 सितंबर को शाम 5 बजकर 38 मिनट पर हो रहा है।
विघ्नहर्ता से अपने दुख-तकलीफों के नाश के लिए,जीवन के सभी विघ्नों को दूर करने की कामना के साथ भक्तगण गणेश चतुर्थी पर गणेश जी की प्रतिमा घर या संस्थानों में लाते है
और फिर पूरे दस दिन गणेश की सुबह-शाम आरती करके उनकी पूजा करते है और गणेश जी को उनके पसंदीदा व्यंजन और मोदक का भोग लगाकर विधिवत उनका ध्यान रखते है।
माना जाता है कि गणेश चतुर्थी के दिन जो भी गणपति जी की मूर्ति की प्राण-प्रतिष्ठा विधिवत करता है,उसपर विघ्नहर्ता कोई तकलीफ नहीं आने देते और उसके जीवन में सबकुछ शुभ करते है,उनकी हर उचित इच्छा पूर्ण करते है।
गणेश चतुर्थी के पवित्र त्यौहार पर भले ही आप अपने करीबियों से दूर या पास ही क्यों न हो। उनके जीवन में शुभ मंगल की कामना के साथ गणेश चतुर्थी शुभकामना संदेश भेजें और उन्हें बप्पा के आशीर्वाद से लाभान्वित करे।
गणेश चतुर्थी पर आप भी अपने परीचितों,करीबियों,रिश्तेदारों और दोस्तों को गणेश चतुर्थी शुभकामना कोट्स, बधाई संदेश(Happy-Ganesh-Chaturthi-2024-quotes), स्टेट्स (Ganesh-Chaturthi-status) औऱ गणेश चतुर्थी हिंदी शायरी(ganesh-chaturthi-hindi-Shayari) व विघ्नहर्ता के आशीर्वाद से परिपूर्ण इमेजेस भेजें और कहें-ग
इसलिए खास इस अवसर पर हम आपके लिए लाएं है गणेश चतुर्थी शुभकामना संदेश, (Happy-Ganesh-Chaturthi-2024-Wishes), स्टेट्स (Ganesh-Chaturthi-status), गणेश चतुर्थी कोट्स(Ganesh-Chaturthi-Quotes) औऱ गणेश चतुर्थी हिंदी शायरी(ganesh-chaturthi-hindi-Shayari) व विघ्नहर्ता के आशीर्वाद से परिपूर्ण इमेजेस।
इन्हें भेजकर आप भी अपने दोस्तो,रिश्तेदारो,परीचितो और करीबियों को गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं दें और कहें-गणपति बप्पा मोरया…Happy Ganesh Chaturthi 2024
Happy-Ganesh-Chaturthi-2024-wishes-Hindi-Shayari-Ganesh-Chaturthi-Quotes:
उम्मीद है कि यह गणेश चतुर्थी आपके जीवन में एक नई शुरुआत लेकर आए,
और आप ऐसे ही कामयाबी के साथ आसमान को छूते जाएं।
Happy Ganesh-Chaturthi 2024
जीवन में न रहे आपके कोई गम,
चेहरा आपका मुस्कुराए हरदम।
गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं!
Happy Ganesh Chaturthi 2024
आओ मिलकर करें बप्पा का गुणगान,
पास है जिनके हर समस्या का समाधान।
Happy Ganesh Chaturthi 2024
गणेश चतुर्थी के पावन उत्सव पर आप सभी का जीवन धन,
खुशी व सुख शांति से समृद्ध हो।
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं!
गणपति जी और मेरा जन्म-जन्म का साथ है,
लाख कठिनाइयां आए फिर भी मेरे सिर पर बप्पा का हाथ है।
Happy Ganesh Chaturthi 2024
गणेश चतुर्थी का दिन सबके जीवन में बल, बुद्धि और ज्ञान का आशीर्वाद लेकर आए।
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं!
मोदक, फूल और भोला सा चेहरा,
हमारे बप्पा देते हैं हरदम पहरा।
गणेश चतुर्थी मुबारक हो!
Happy Ganesh Chaturthi 2024
Happy-Ganesh-Chaturthi-2024-wishes-Hindi-Shayari-Ganesh-Chaturthi-Quotes
Motivational Thoughts for Life and Success in Hindi जीवन और सफलता के प्रेरणादायक विचार जीवन… Read More
Horoscope of 22 February 2025: Know how your day will be today 22 फरवरी 2025… Read More
Friday Thoughts Consider Defeat As The First Step Towards Success जीवन और सफलता के प्रेरक… Read More
Horoscope of 21 February 2025: Know how your day will be today 21 फरवरी 2025… Read More
Daily-Inspiration-Thoughts-Vibes-Status-Quotes सुबह का समय सबसे खास होता है, क्योंकि यह दिन की शुरुआत है। अगर… Read More
Horoscope of 20 February 2025: Know how your day will be today 20 फरवरी 2025… Read More