136 Powerful Motivational Thoughts-Quotes-Suvichar in hindi, Thoughts of the day, inspirational thoughts in hindi, motivational quotes in hindi, motivation quote, good morning messages, morning vibes, thoughts and prayers, सुविचार, विचार, सुप्रभात, संदेश, आशावादी संदेश, शुभकामनाएं,अच्छे विचार
हमारे प्यारे पाठकों, अक्सर हम अपने जीवन में कई बार भटक जाते है..! निराश हो जाते है..! या फिर हमारा कोई अपना दोस्त या रिश्तेदार कई बार विकट परिस्थितियों से गुजरता है उस समय हमें कुछ आशावादी विचारों (136 Powerful Motivational Thoughts-Quotes-Suvichar in hindi) की जरुरत होती है l
यह विचार हमें मार्गदर्शन देते है जिससे हम अपने जीवन में तरक्की करें, सही मार्ग पर चलें l जिससे हम कई भटके ना l हामारे बड़े अक्सर हमें सही राह दिखाते है l पर इस भागदोड़ वाली जिंदगी में हमारे पास अक्सर समय की कमी रह जाती है l आज हम आपको 136 प्रभावशाली-शक्तिशाली-असरदार सुविचार(136 Powerful Motivational Thoughts-Quotes-Suvichar in hindi) की जानकारी देंगे जिनसे प्रेरणा लेकर आप अपने जीवन को सरल व स्वच्छ बनायेगे l अपने जीवन को दूसरों के लिए एकआदर्श रखेंगे l यह सुविचार(Thoughts) कई बार कई लोगों ने कई तरह से सोशल मीडिया (Social Media) या संदेश (Messages) के द्वारा आप तक आयें होंगे पर आज हम आपको इक्कठा 136 प्रभावशाली-शक्तिशाली-असरदार सुविचार (136 Powerful Motivational Thoughts-Quotes-Suvichar in hindi) के बारें में बताएँगे l आपको यह प्रेरणादायक सुविचार (Motivational Thoughts) कैसे लगे अपनी प्रतिक्रिया आप हमें कमेंटस(Comments) में लिखकर अवस्य बताएं l
(1)”जरुरी नहीं की हर समय जुबान पर
भगवान् का नाम आए
वो लम्हा भी भक्ति का होता है
जब इंसान-इंसान के काम आए..!”
(2) किसी भी रिश्ते को बनाए रखने के लिए गिड़गिड़ाने की जरुरत नहीं है।
जो लोग दिल से आपके साथ रहना चाहते हैं, उन्हें स्वीकार कीजिए
और जो लोग आपके अपने होने का झूठा आडंबर दिखाते हैं
उन्हें अस्वीकार करने का साहस रखिये।
“जीवन में रिश्तों के पारखी अवश्य बनिए”
(3)“मुझमे आत्मविश्वास है क्योंकि मैं स्वीकार कर सकता हूं कि मैं कौन हूं,
मैंने क्या किया है और जो मैं हूं उसके लिए खुद से प्यार करता हूं।”
(4)“आत्मविश्वास हमेशा सही होने से नहीं
बल्कि गलत होने का डर न होने से आता है।”
136 Powerful Motivational Thoughts-Quotes-Suvichar in hindi
(5)’समय’ वह है जिसे हम सबसे ज्यादा चाहते हैं
पर जिसे हम सबसे गलत तरीके से उपयोग करते हैं।।
(6) कमजोर लोग बदला लेते है
ताकतवर लोग माफ करते है
और समझदार लोग नजरअंदाज
(7) हमेशा अपनी “बात” कहनें का अन्दाज खूबसूरत रखो..
ताकि “जवाब” भीं खूबसूरत सुन सको..
प्रेम की धारा, बहती है जिस दिल में,
चर्चा उसकी होती है, हर महफ़िल में…
(8) धन से ना दौलत से ना द्वार से,
जीवन की डोर बंधी है तो बस… प्यार से ….
136 Powerful Motivational Thoughts-Quotes-Suvichar in hindi
(9) आप हमेशा सही समय का इंतजार नही कर सकते..
कभी-कभी आपको
हिम्मत करके छलांग लगानी होती है…
(10) दुनिया का एक सबसे खुबसुरत
अहसास यह होता है कि….
कोई आपकी वजह से खुश हैं..!!
(11) सृष्टि का एक नियम है
जो बांटोगो वो ही आपके पास बेहिसाब होगा
फिर वह चाहे अन्न हो, धन हो,
सम्मान हो या अपमान हो,
नफरत हो या प्रेम
कर्म ही असली भाग्य है
(12) जीवन में किसी को रुलाकर
हवन भी करवाओगे तो
कोई फायदा नहीं
और अगर रोज किसी एक
आदमी को भी हँसा दिया तो
मेरे दोस्त
आपको अगरबत्ती भी
जलाने की जरुरत नहीं
136 Powerful Motivational Thoughts-Quotes-Suvichar in hindi
(13) आज मैंने मना किया,
अपने आप को तनाव से मुक्त किया..!
चींजे जिनपर मेरा नियंत्रण नहीं है,
जिन्हें में बदल नहीं सकता उनसे..!!
(14) इंसानी रिश्तों में आपस में जितनी
सहनशीलता
क्षमाशीलता, और
समझदारी
होगी…..
आपसी रिश्तों की उम्र
उतनी ही लंबी होगी……!
(15) समय मत लगाओ तय करने में कि,
आपको क्या करना है,
वरना समय तय कर लेगा कि
आपका क्या करना है ।
(16) समझदारी की बात इसी में है की
आप कभी भी उस व्यक्ति पर पूरा विश्वास मत करे
जिससे आप एक बार भी धोखा खा चुके हो।
136 Powerful Motivational Thoughts-Quotes-Suvichar in hindi
(17) अगर आप में आत्मविश्वास है,
तो आप किसी काम को शुरू करने से पहले ही जीत चुके हो।
(18) सिर्फ़, ‘दिखावे’ के लिए अच्छा बनना’..!
“बुरे होने से भी ज़्यादा, “बुरा” है”…!!
(19) कल शीशा था,
सब देख-देख कर जाते थे।
आज टूट गया,
सब बच-बच कर जाते हैं।
समय के साथ,
देखने और इस्तेमाल का
नजरिया बदल जाता है।
(20) प्रत्येक व्यक्ति अलग होता है
हर किसी की क्षमता और कमजोरियां अलग-अलग होती है
इसलिए न तो किसी और से अपनी तुलना करें
और न ही किसी और के जैसा बनने की कोशिश करें
136 Powerful Motivational Thoughts-Quotes-Suvichar in hindi
(21) निभाते नहीं है लोग आजकल
वरना
इंसानियत से बड़ा
कोई रिश्ता नहीं
(22) “हमेशा शांत रहे”
जीवन में खुद को बहुत *मजबूत पायेंगे
क्योंकि
लोहा ठंडा रहने पर ही मजबूत होता है
गर्म होने पर तो उसे किसी भी आकार में ढाल दिया जाता है…
(23) बिखरने के बहाने तो बहुत मिल जायेंगे..
आइयें हम जुड़ने के अवसर खोंजे
(24) मुठ्ठियों में क़ैद हैं जो खुशियाँ
सब में बांट दो…;
आपकी हो या मेरी हो
हथेलियां एक दिन तो खाली ही जानी हैं..
136 Powerful Motivational Thoughts-Quotes-Suvichar in hindi
(25) चिंता आपको घुमाती रहती है,
(Anxiety takes you in circles)
खुद पर भरोसा रखें और मुक्त हो जाएं
(Trust in yourself and become free)
(26) यह समय कठिन है
लेकिन हाँ ..निकल जाएगा
These Times are Hard,
but they will PASS
(27) कुछ रिश्ते ऐसे होते हैं..
जिनको जोड़ते-जोड़ते
इन्सान खुद टूट जाता है..
(28) क्षमाँ केवल गलती का मरहम
हो सकता है विश्वास तोड़ने का नहीं………..
इसलिये जीवन मे ध्यान रहे कि
हम कोई गलती भले ही करें
पर किसी का विश्वास न तोड़े
क्योंकि माफ करना फिर भी
सरल हैं पर भूलना व पुन:
विश्वास करना असंभव है…
136 Powerful Motivational Thoughts-Quotes-Suvichar in hindi
(29) हौंसला और घोंसला
मत छोड़िए
बाकी सब ठीक है
ठीक ही रहेगा..
(30) अपना सर्वश्रेष्ठ देंने से
कभी मत रुको
वो भी सिर्फ इसलिए
कि कोई आपको उसका
श्रेय नहीं देता l
Never Stop Doing Your Best
Just Because
Someone Doesn’t Give You Credit
(31) मुस्कुराओ…
और सबको बता दो कि आज,
तुम कल की तुलना में
बहुत अधिक मजबूत हो..
हमेशा
हंसते मुस्कराते रहिये
(32) सभी समस्या माइंड और मेटर
की वजह से फंस जाती है
अगर आप माइंड नहीं करेंगे तो
कोई भी चीज मेटर नहीं होगी
136 Powerful Motivational Thoughts-Quotes-Suvichar in hindi
(33) अगर आपको दिन मै कोई
ऐसा इंसान मिल जाये जो
आपको प्रभु की याद दिला दे
तो समझ लेना कि आज
आपका दिन श्रेष्ठ ही नहीं सर्वश्रेष्ठ है !!
(34) चार आने…साँस
बारह आने … तेरा एहसास
बस यही हैं एक रूपया जिदंगी…
खुश रहो मस्त रहो
(35) “माली प्रतिदिन
पौधों को पानी देते है मगर
फल सिर्फ मौसम में ही आते हैं
इसीलिए
प्रतिदिन
बेहतर काम करना चाहिए
परिणाम समय पर जरूर मिलेगा
(36) कर्म के पास
न काग़ज़ है न किताब है….
फिर भी सारे
जगत का हिसाब है….
136 Powerful Motivational Thoughts-Quotes-Suvichar in hindi
(37) जिन्दगी मे कभी किसी को
कम मत समझो
पूरी दुनिया को डूबाने की
ताकत रखने वाला समंदर
तेल की एक बूंद को नही डूबो सकता…
(38) रिश्ते और रास्ते
तब ख़त्म हो जाते हैँ
जब पाँव नहीं
दिल थक जाते है…..
(39) जिंदगी वही
जो आज हम जी ले
कल जो जियेंगे
वो उम्मीद होगी
(40) वक्त और किस्मत पर
कभी घमंड मत करों
क्यों की सुबह उनकी भी होती है
जिन्हें कोई याद नहीं करता
136 Powerful Motivational Thoughts-Quotes-Suvichar in hindi
(41) कुछ बोलने और तोड़ने में
केवल एक पल लगता है
जबकि बनाने और मनाने में
पूरा जीवन लग जाता है।
(42) प्रेम सदा
माफ़ी माँगना पसंद करता है,
और अहंकार सदा
माफ़ी सुनना पसंद करता है..
(43) जिंदगी में सबसे ज्यादा
दुःख देता है
बिता हुआ सुख
(44) कान की शोभा शास्त्र सुनने से है,
कुंडल पहनने से नहीं,
हाथ की शोभा दान से है,
कंगन से नहीं
और इस शरीर की शोभा परोपकार से है,
चंदन से नहीं ….!!!
136 Powerful Motivational Thoughts-Quotes-Suvichar in hindi
(45) सम्मान हमेशा समय का होता है
लेकिन आदमी उसे अपना समझ लेता है
(46) “शीशा कमज़ोर बहुत होता है”
“मगर सच दिखाने से घबराता नहीं है”
(47) यदि ज्यादा मेहनत सें आपके शरीर में थकावट हो रही हैं
तो अवश्य ही आपका कार्य सही राह की और अग्रसर हैं
क्योकि मेहनत करने वाले ही इस दर्द का लाभ ले सकता है
आलसी व्यक्ति इस दर्द सें परे हैं
और ऐसे व्यक्ति का कोई लक्ष्य ही नही होता वे निअर्थ जीवन जीते है।
(48) हर रोज जब आप उठें,
आइना देखें और खुद को एक अच्छी मुस्कान दें।
मुस्कान जीवन का पवित्र उपहार है।
हँसते रहो मुसकुराते रहो जीवन इसी का नाम है
136 Powerful Motivational Thoughts-Quotes-Suvichar in hindi
(49) शब्द मुफ्त में मिलते हैं
लेकिन उनके चयन पर निर्भर करता है
कि उसकी कीमत मिलेगी
या चुकानी पड़ेगी
(50) ख्वाहिशों का शहर
बहुत बड़ा होता है,
बेहतर यही है की हम,
ज़रूरतों की गली में मुड़ जाएँ!
खुशियाँ उतनी ही अच्छी है,
जितनी मुठ्ठी में समा जाए,
छलकती बिखरती खुशियों को
अक्सर ज़माने की नज़र लग जाती है!
(51) कैसा भी हो वक्त बुरा या अच्छा बदलता जरुर है l
इसलिए अच्छे वक्त में कुछ ऐसा गलत मत करो
की बुरे वक्त में लोग आपका साथ छोड़ दे l
(52) हौसले के तरकश में, “कोशिश” का वो तीर जिंदा रखो,
हार जाओ चाहे जिंदगी में सब कुछ,
मगर फिर से जीतने की उम्मीद जिन्दा रखो।।
136 Powerful Motivational Thoughts-Quotes-Suvichar in hindi
(53) गुरु ग्रंथ साहब में अरदास में एक लाइन आती है कि
हे ईश्वर मुझे सारे दिन उन्ही
लोगो से मिलाना जिनके
मिलने से तेरा नाम याद आवे
“सेई प्यारे मेल ,जिनां मिलियां तेरा नाम चित आवे ।”
(54) अगर आपको दिन मै कोई
ऐसा इंसान मिल जाये जो
आपको प्रभु की याद दिला दे
तो समझ लेना कि आज
आपका दिन श्रेष्ठ ही नहीं सर्वश्रेष्ठ है !!
(55) “समय” “सत्ता” “संपत्ति”
और “शरीर”
चाहे साथ दे ना दे, लेकिन
“स्वभाव”
“समझदारी”
और “सच्चे संबंध”
हमेशा साथ देते हैं….
(56) प्रत्येक व्यक्ति भूल तो करता ही है
लेकिन भूल करने के बाद
उससे बोधपाठ ग्रहण करके
दूसरी बार वही भूल न होने पाए
इसकी सावधानी रखनेवाला व्यक्ति सुखी होता है
136 Powerful Motivational Thoughts-Quotes-Suvichar in hindi
(57) झूठ से आराम पाने के बजाये
सच से आहत होना बेहतर है
(58) रिश्ते, प्यार और मित्रता हर जगह पाये जाते हैं,
परन्तु ये ठहरते वहीं हैं
जहां पर इन्हें आदर मिलता है
(59) रिश्ता कभी खत्म नहीं होता,
बातों से छूटा तो आँखों में रह जाता है,
आँखो से छूटा तो यादों में रह जाता है..
(60) अगर कोई आपको बार-बार नीचा दिखाता है तो
समझ लेना आप उस व्यक्ति से बहुत ऊंचे हो...
136 Powerful Motivational Thoughts-Quotes-Suvichar in hindi
(61) वो जो शोर मचाते है भीड़ में
भीड़ ही बनकर रह जाते है
वहीं पाते है जिंदगी में कामयाबी
जो खामोशी से अपना काम कर जाते है।
(62) हौंसला और घोंसला
मत छोड़िए
बाकी सब ठीक है
ठीक ही रहेगा..
(63) अपना सर्वश्रेष्ठ देंने से
कभी मत रुको
वो भी सिर्फ इसलिए
कि कोई आपको उसका
श्रेय नहीं देता
Never Stop Doing Your Best Just Because
Someone Doesn’t Give You Credit
(64) एक नींद है जो लोगों को
रात भर नहीं आती l
और एक जमीर है जो हर
वक्त सोया रहता है…
136 Powerful Motivational Thoughts-Quotes-Suvichar in hindi
(65)”ध्यान का अर्थ”
आँखें बंद करना नहीं
खोलना है…
बंद तो पहले से ही है
(66) कर्म के पास
न काग़ज़ है न किताब है….
फिर भी सारे
जगत का हिसाब है….
(67) जीवन में किसी को रुलाकर
हवन भी करवाओगे तो
कोई फायदा नहीं
और अगर रोज किसी एक
आदमी को भी हँसा दिया तो
मेरे दोस्त
आपको अगरबत्ती भी
जलाने की जरुरत नहीं
कर्म ही असली भाग्य है..
(68) अगर किसी को आपके अंदर कुछ
अच्छा नहीं दिखता
तो निराश न हो
एक नेत्रहीन के लिए
इंद्रधनुष का रंग भी काला ही होता है…
136 Powerful Motivational Thoughts-Quotes-Suvichar in hindi
(69) मुसीबतों से भागना
नयी मुसीबतों को निमंत्रण
देने के समान है
जीवन में समय-समय पर
चुनौतियों एंव मुसीबतों का
सामना करना पड़ता है
एंव यही जीवन का सत्य है
एक शांत समुन्द्र में नाविक
कभी भी कुशल नहीं बन पाता
(70) नफरत,भेदभाव,लालच
और अहंकार के रावण को,
प्यार,समानता, समर्पण
और स्वाभिमान से है जलाना,
इस वर्ष हम सबको
ऐसे ही अपने राम को मनाना
(71) कभी भी अपनी
जिस्मानी ताकत और दौलत पर
भरोसा मत करना क्योंकि
बीमारी और गरीबी आने में
देर नहीं लगती
(72) समझे बिना किसी को
पसंद ना करो
और समझे बिना किसी को
खो भी मत देना।
क्योंकि फिक्र दिल में होती हैं
शब्दों में नहीं
और गुस्सा शब्दों में होता हैं
दिल में नहीं॥
136 Powerful Motivational Thoughts-Quotes-Suvichar in hindi
(73) एक सफल आदमी वह है
जो अपनी पत्नी के खर्च करने से अधिक
पैसा कमा सकता है..!
एक सफल महिला वह होती है
जो ऐसे पुरुष को पा सके..!!
(74) ‘महिलाएं’
दुनिया में प्रतिभा का
सबसे बड़ा
अप्रयुक्त भंडार हैं…
(75) हमेशा याद रखना कि
आप सबसे अलग हो
बाकी सभी की तरह
(76) पंछी अपने पांव के कारण
जाल में फंसते है
परंतु मनुष्य अपनी जुबान
के कारण…
136 Powerful Motivational Thoughts-Quotes-Suvichar in hindi
(77) किसी ने क्या खूब लिखा है
तू कर ले हिसाब अपने हिसाब से
लेकिन ऊपरवाला हिसाब लेगा
अपने हिसाब से….
(78) जिंदगी में हम
कितने सही कितने गलत है…
यह सिर्फ दो ही शख्स जानते है
परमात्मा और अंतरआत्मा
(79) मौत के लिए तो
जहर बना दिया गया
काश की जिंदगी के लिए भी
कुछ सोचा होता
(80) स्वाभिमान इतना भी ना बढ़ाएँ
कि अभिमान बन जाए
एवं अभिमान इतना भी कम ना करें
कि स्वाभिमान मर जाए..!
136 Powerful Motivational Thoughts-Quotes-Suvichar in hindi
(81) “धैर्य और शांति” दो शक्तिशाली ऊर्जा है.
धैर्य हमें मानसिक रूप से मजबूत बनाता है.
शांति हमें स्वाभाविक रूप से शक्तिशाली बनती है.
आज से हम सभी कार्य धैर्य और शांतिपूर्वक करें…
(82) गम को अगर ताकत न बनाया जाएँ
तो वह बीमारी बन जाता है
(83) इंसानों की बस्ती का
बस यही तो रोना है…..
अपनी हो तो खासी …
दूसरों की हो तो कोरोना है….
(84) जिन्दगी जब देती है
तो एहसान नहीं करती
और जब लेती है तो
लिहाज नहीं करती
136 Powerful Motivational Thoughts-Quotes-Suvichar in hindi
(85) यक़ीन करना सीखो..
शक तो सारी दुनिया
करती है…!
(86) मुझमे आत्मविश्वास है क्योंकि मैं स्वीकार कर सकता हूं कि मैं कौन हूं
मैंने क्या किया है और जो मैं हूं उसके लिए खुद से प्यार करता हूं..
(87) मुसीबत और ख़ुशी….
बिना किसी अपॉइंटमेंट के आ जाती है..!
इसलिए अपने आप को इतना तैयार रखे कि…
मुसीबत के समय ‘होश’…..
और ख़ुशी के समय ‘जोश’ कायम रहे..!
(88) मौन और मुस्कान
दोनों का इस्तेमाल कीजिए
मौन “रक्षा” कवच है
तो मुस्कान स्वागत -द्वार..!
136 Powerful Motivational Thoughts-Quotes-Suvichar in hindi
(89) कुछ बोलने और तोड़ने में
केवल एक पल लगता है
जबकि बनाने और मनाने में
पूरा जीवन लग जाता है
(90) प्रेम सदा
माफ़ी माँगना पसंद करता है,
और अहंकार सदा
माफ़ी सुनना पसंद करता है..
(91) पसंद उसे कीजिये जो
आप में परिवर्तन लाए,
वरना प्रभावित तो
मदारी भी कर लेते हैं.
(92) “लोग”आपसे नहीं
आपकी स्थिति से हाथ मिलाते हैं
यही जीवन का कड़वा सत्य है
136 Powerful Motivational Thoughts-Quotes-Suvichar in hindi
(93) जीवन में किसी को रुलाकर
हवन भी करवाओगे तो
कोई फायदा नहीं और अगर रोज किसी एक
आदमी को भी हँसा दिया तो
मेरे दोस्त
आपको अगरबत्ती भी
जलाने की जरुरत नहीं कर्म ही असली भाग्य है l
(94) उम्र में चाहे कोई बड़ा या छोटा हो
लेकिन वास्तव में बड़ा तो वही है
जिसके दिल में सबके लिए प्रेम, स्नेह
और सम्मान की भावना ह
(95) सभी उँगलियाँ लम्बाई में बराबर नहीं है,
किन्तु वे जब मुड़ जाती है तो बराबर दिखती है !
जिंदगी बहुत आसान हो जाती है जब हम थोड़ा झुक जाते है और,..
सभी परिस्थितियों से समन्वय बिठा लेते है l
(96) अपनी पहली सफलता के बाद विश्राम मत करो,
क्योकि अगर आप दूसरी बार में असफल हो गए तो
बहुत से होंठ यह कहने के इंतज़ार में होंगे की
आपकी पहली सफलता केवल एक तुक्का थी ।
136 Powerful Motivational Thoughts-Quotes-Suvichar in hindi
(97) हौसले के तरकश में, “कोशिश” का वो तीर जिंदा रखो,
हार जाओ चाहे जिंदगी में सब कुछ,
मगर फिर से जीतने की उम्मीद जिन्दा रखो।।
(98) सीढिया उन्हे मुबारक हो…..
जिन्हे छत तक जाना है…..
मेरी मन्जिल तो आसमान है….
रास्ता मुझे खुद बनाना है…..
(99) वक्त और किस्मत पर
कभी घमंड मत करों
क्यों की सुबह उनकी भी होती है
जिन्हें कोई याद नहीं करता
(100) जब आपके अजीब और बदतमीज
दोस्त बन जाएँ…
तो समझ लेना की आप को
जिंदगी में सब कुछ मिल गया…
136 Powerful Motivational Thoughts-Quotes-Suvichar in hindi
(101) अपमान करना किसी के “स्वभाव” में
हो सकता है,पर सम्मान करना हमारे
संस्कार में होना चाहिए !!
(102) “स्वाद” और “विवाद” दोनो छोड दो,il
“स्वाद” छोडो तो शरीर को फायदा,
“विवाद” छोडो तो संबंधों को फायदा,
सदैव प्रसन्न रहें और हँसते रहें
(103) सबसे मजबूत हथियार है धैर्य.
(the strongest weapon is patience)
सबसे अच्छी सुरक्षा विश्वास है.
(the best security is faith )
सबसे बड़ा टॉनिक हँसी है.
(the greatest tonic is laughter)
आश्चर्यजनक रूप से सभी या मुफ्त में है.
(surprisingly all are free )
(104) सभी समस्या माइंड और मेटर
की वजह से फंस जाती है
अगर आप माइंड नहीं करेंगे तो
कोई भी चीज मेटर नहीं होगी
136 Powerful Motivational Thoughts-Quotes-Suvichar in hindi
(105) स्वीकार करने की हिम्मत
और..
सुधार करने की नीयत हो
तो
भूल में से भी इंसान बहुत
कुछ सीख सकता है..
ईश्वर…में आस्था है..
तो उलझनों में भी रास्ता है
(106) आज से बेहतर कुछ नहीं
क्योंकि
कल कभी आता नहीं और
आज कभी जाता नहीं
(107) परख से परे है ये शख्शियत मेरी,
मैं उन्हीं का हूँ, जो मुझ पे यकीं रखते हैं..!!
(108) अच्छे इरादों वाले लोग वादे करते हैं
लेकिन अच्छे चरित्र वाले लोगों को
अपने पास रखना
136 Powerful Motivational Thoughts-Quotes-Suvichar in hindi
(109) आज की नई सुबह आपके लिए
शुभ परिवर्तन, सभी बड़ो व अपनों का आशीर्वाद-प्यार
और सफलता लेकर आयें
और आप दूसरों की गलती को क्षमा करने
और अपनी गलती पर क्षमा मांगने में
कभी न हिचकिचाएं
(110) अपना सर्वश्रेष्ठ देंने से
कभी मत रुको
वो भी सिर्फ इसलिए
कि कोई आपको उसका
श्रेय नहीं देता l
Never Stop Doing Your Best
Just Because
Someone Doesn’t Give You Credit
(111) कोई भी व्यक्ति हमारा
मित्र या शत्रु बनकर संसार में नही आता..
हमारा व्यवहार-शब्द
लोगो को मित्र और शत्रु बनाते है.
Anyone Do not come into
the world by becoming friends or enemies.
Our word of mouth
Make people friends and enemies.
(112) ज़िंदगी सँवारने को तो ज़िंदगी पड़ी है…..
चलो वो लम्हा सँवार लेते है
जहाँ ज़िंदगी खड़ी है…..
136 Powerful Motivational Thoughts-Quotes-Suvichar in hindi
(113) तलाश जिंदगी की थी
दूर तक निकल पड़े
जिंदगी मिली नही
तज़ुर्बे बहुत मिले
(114) किसी ने मुझसे कहा कि…
तुम इतना *ख़ुश कैसे रह लेते हो?
तो मैंने कहा कि….
मैंने जिंदगी की गाड़ी से…
वो साइड ग्लास ही हटा दिये…
जिसमेँ पीछे छूटते रास्ते और..
बुराई करते लोग नजर आते थे..
(115) इंसान के परिचय की शुरुआत
भले ही चेहरे से होती होगी l
पर उसकी संपूर्ण पहचान तो उसकी
वाणी, विचार एवं कार्यों से ही होगी l
(116) बिखरने के बहाने तो बहुत ही मिल जायेंगे
आइये हम जुड़ने के अवसर खोंजे
136 Powerful Motivational Thoughts-Quotes-Suvichar in hindi
(117) ज़िन्दगी में कुछ दोस्ती
नादानों से भी ज़रूर रखना
क्योंकि जरुरत पड़ने पर
समझदार लोग अक्सर व्यस्त रहते हैं
(118) माना की आप किसी का
भाग्य नहीं बदल सकते
लेकिन अच्छी प्रेरणा देकर
किसी का मार्गदर्शन तो कर सकते है
(119) भगवान् कहते है जीवन में कभी मौक़ा मिले
तो किसी का सारथी बनना स्वार्थी नहीं
(120) मार्गदर्शन सही हो तो
एक नन्हा सा दीपक भी
किसी सूरज से कम नहीं
136 Powerful Motivational Thoughts-Quotes-Suvichar in hindi
(121) इंसान कभी गलत नहीं होता
उसका वक़्त गलत होता है
मगर लोग इंसान को गलत कहेते हे
जैसे के,
पतंग कभी नहीं कटती
कटता तो धागा हे
फिरभी लोग कहेते हे पतंग कटी”..!
(122) ज़िन्दगी से, खूबसूरत कुछ भी नहीं
यदि ईश्वर ने चादर छोटी दी है, तो पैर मोड़ कर सोना सीखो।
बेवजह किसी और की अहसानमंद चादर से नुक्सान होने का खतरा है।
बाकी इतर वाले क्या जाने बहाये हुए पसीने की महक
(123) “विचार और व्यवहार”
हमारे बगीचे के वो फ़ूल हैं..
जो हमारे पूरे व्यक्तित्व
को महका देतें हैं.
(124) घर के बाहर भले ही दिमाग ले जाओ..
क्योंकि दुनियाँ एक ‘बाजार’ है.
लेकिन घर के अंदर सिर्फ दिल ले जाओ
क्योंकि वहाँ एक ‘परिवार’ है
136 Powerful Motivational Thoughts-Quotes-Suvichar in hindi
(125) बिना कुंडली मिलाये आजीवन
चलने वाला एक अद्भुत…
“संबंध” —“मित्रता”
(126) सुन्दरता की कमी को
अच्छा स्वभाव पूरा कर सकता है…!
लेकिन…
स्वभाव की कमी को
सुंदरता से पूरा नहीं किया जा सकता..!!
(127) मन ऐसा रखो कि
किसी को बुरा न लगे ।
दिल ऐसा रखो कि
किसी को दुःखी न करें।
रिश्ता ऐसा रखो कि
उसका अंत न हो
(128) हर रोज़ गिरकर भी,
मुक़म्मल खड़े हैं…!
ऐ ज़िंदगी देख,
मेरे हौसले तुझसे भी बड़े हैं …!!”
136 Powerful Motivational Thoughts-Quotes-Suvichar in hindi
(129) कुछ बोलने और तोड़ने में
केवल एक पल लगता है
जबकि बनाने और मनाने में
पूरा जीवन लग जाता है।
प्रेम सदा
माफ़ी माँगना पसंद करता है,
और अहंकार सदा
माफ़ी सुनना पसंद करता है
(130) सफल जीवन के चार सूत्र….
1) मेहनत करे तो धन बने…
2) सबर करे तो काम…
3) मीठा बोले तो पहचान बने…
4) इज्जत करे तो नाम…
(131) जिंदगी वक्त के बहाव में है,
यहां हर आदमी तनाव में है
हमने लगा दी पानी पर तोहमत,
यह नहीं देखा कि छेद नाव में है…
(132) ये जिदंगी,
तमन्नाओं का गुलदस्ता ही तो हैं,
कुछ महकती हैं, कुछ मुरझाती हैं और
कुछ
“चुभ जाती हैं”……!!
136 Powerful Motivational Thoughts-Quotes-Suvichar in hindi
(133) जीतने से पहले जीत..
और हारने से पहले हार..
कभी नहीं माननी चाहिये..!!
(134) ज़िन्दगी से, खूबसूरत कुछ भी नहीं
यदि ईश्वर ने चादर छोटी दी है, तो पैर मोड़ कर सोना सीखो।
बेवजह किसी और की अहसानमंद चादर से नुक्सान होने का खतरा है।
बाकी इतर वाले क्या जाने बहाये हुए पसीने की महक
(135) बहुत सौदे होते हैं संसार में….
मगर..
सुख बेचने वाले और
दुख खरीदने वाले नहीं मिलतें
पता नहीं क्यों लोग
रिश्ते छोड़ देते हैं
लेकिन जिद नहीं…!!
(136) पहाड़ियों की तरह खामोश है,
आज के संबंध और रिश्ते…
जब तक हम न पुकारे,
उधर से आवाज ही नहीं आती…
136 Powerful Motivational Thoughts-Quotes-Suvichar in hindi
Happy-Makar-Sankranti-2025 MakarSankranti-Hindi-Wishes-SMS-Shayari-Status-Quotes-Shorts-Reels आज देशभर में मकरसंक्रांति का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है। उत्तर… Read More
Happy Lohri 2025 Hindi wishes-status-Lohri Hindi shayari-SMS-Shorts-Reels आज देशभर में लोहड़ी (Lohri 2025) का त्यौहार… Read More
Wednesday Thursday Vibes Suvichar Thoughts Quotes Status In Hindi मुझे पता नहीं कि पाप और… Read More
Happy new year wishes 2025-new year quotes-card-new year's eve-Hindi Shayari कुछ ही लम्हों में यह… Read More
2025 Numerology Horoscope of Aries Taurus Gemini Cancer Leo Libra Virgo Scorpio Sagittarius Capricorn Aquarius… Read More
Merry Christmas wishes 2024-Hindi-Shayari-Messages-merry christmas cards-विश्वभर में आज 25 दिसंबर का दिन क्रिसमस डे के… Read More