20 फरवरी 2025 का राशिफल: जानें आपका भविष्यफल, #aajkarashifal
Rashifal in Hindi Horoscope 16th May 2024 Bhavishyfal
16 मई 2024 राशिफल : जानिए कैसा होगा आज आपका दिन,
मेष – चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, आ (Aries):
परिवार में सुख-शांति बढ़ेगी। आपकी बुद्धि एवं तर्क से आपके कार्य में सफलता मिलने के योग हैं। व्यावसायिक प्रतिस्पर्धा से दूर रहें। आपका मंगल होगा l
वृषभ – ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो (Taurus):
पुरानी चुनौतियों से निपटने के लिए आपको नई बात समझ आ जाएगी। कोई ऐसी नई बात सीखने को मिलेगी, जो आने वाले दिनों में आपको बड़ा फायदा देगी। सेहत का ध्यान रखें
मिथुन – का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, ह (Gemini):
आपके लिए दिन खास रहेगा। कुछ ऐसी बातें या ऐसी चीजें सामने आ सकती हैं जो आपको आने वाले दिनों में बड़ा फायदा भी देंगी।
Rashifal in Hindi Horoscope 16th May 2024 Bhavishyfal
कर्क – ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो (Cancer):
आपका आरोग्य के लिए आज का दिन शुभ नहीं है। मन में व्यग्रता रहेगी। मन में क्रोध और आवेश की भावना रहने से आप लोगों के साथ व्यवहार संभलकर करें।
सिंह – मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे (Leo):
आज के दिन दुर्घटना एवं शल्यचिकित्सा से संभलकर चलने की सलाह देते हैं। आनंद-प्रमोद के पीछे आप अधिक खर्च करेंगे। आरोग्य में विशेषकर पेट के व्याधि से समस्या होगी। आज आप दूसरों की मदद के बिना महत्वपूर्ण कामों को कर सकते हैं।
कन्या – ढो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो (Virgo):
आज के दिन रोमांस में बाधा आ सकती है, क्योंकि आपके प्रिय का मूड ज़्यादा अच्छा नहीं है। सामाजिक और धार्मिक समारोह के लिए बेहतरीन दिन है। आपका जीवन-साथी थोड़ा अजीब व्यवहार कर सकता है।
Rashifal in Hindi Horoscope 16th May 2024 Bhavishyfal
तुला – रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते (Libra):
आज आपकी गर्गवाणी के अनुसार सेहत पूरी तरह ठीक नहीं होगी। दीर्घावधि घरेलू मामलों और काफ़ी समय से लंबित घर के काम-काज के हिसाब से अच्छा दिन है। आज के दिन आपकी योजनाओं में आख़िरी पल में बदलाव हो सकते हैं।
वृश्चिक – तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू (Scorpio):
आज क्रोध करने से हानि होने की संभावना है। शारीरिक और मानसिक अस्वस्थता से आप व्यग्र रहेंगे। व्यावसायिक क्षेत्र में ऊपरी कर्मचारीयों का व्यवहार नकारात्मक रहेगा। आपको सावधानी बरतने की सलाह देते हैं।
धनु – ये, यो, भा, भी, भू, धा, फा, ढा, भे (Sagittarius):
आज सांसारिक जीवन में सुखद प्रसंग बनने से मन भी सुखी रहेगा।आज का दिन व्यापार-उद्योग के लिए और व्यावसायिकों के व्यवसाय के लिए लाभदायी है। पुत्र और पत्नी से लाभ होगा। यह दिन प्रसन्नता और ज़िन्दादिली के साथ किसी ख़ास संदेश को भी देगा ।
Rashifal in Hindi Horoscope 16th May 2024 Bhavishyfal
मकर – भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी (Capricorn):
आज जीवनसाथी की वजह से आपको महसूस होगा कि उनके लिए दुनिया में आप ही सबसे महत्वपूर्ण हैं। आज के दिन आपकी योजनाओं में आख़िरी पल में बदलाव हो सकते हैं। आज का दिन तनाव से मुक्त रहने की कोशिश करें, इसलिए आराम करने पर ज़ोर दें।
कुम्भ – गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा (Aquarius):
आज आप काफी जोश और उत्साहित नजर आयेगे और सजने सवरने में आपकी रूचि ज्यादा रहेगी। आपके लिए आज का दिन अच्छा है। किसी से मिलने टाइम दिया है तो टाइम पर पहुचने का प्रयास करे। आज आप जीवन साथी को भी आज कोई गिफ्ट दे सकते है।
मीन – दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची (Pisces):
आज आप किसी अनजान व्यक्ति पर भरोसा न करे नहीं तो आज धोखा भी खा सकते है। आपके लिए आज का दिन थोडा संभलकर रहने का है। जो भी काम करे अपनी जानकारी में करे और सोच समझकर करे। पुराना मित्र मिलेगा। कर्ज चुकाने में आज आसानी रहेगी।
Rashifal in Hindi Horoscope 16th May 2024 Bhavishyfal
नोट- सभी फलादेश चंद्रराशि नामराशि अनुसार हैं।
जन्मदिन और सालगिरह
आज जिन भाई-बहनों का जन्मदिन या शादी की सालगिरह है उन सभी भाई-बहनों को हार्दिक शुभकामनाएं।
नोट : यह राशिफल आपके नाम के पहले अक्षर से बताया गया है जिन जातकों को अपनी जन्म तारीख या राशि का नाम नहीं मालूम वो जातक अपने नाम के पहले अक्षर से राशिफल जान सकते है l यह राशिफल सिर्फ और सिर्फ आपके भविष्य की जानकारी देने के उद्देश्य से लिखा गया है यह सही हो हम इसकी सत्यता को प्रमाणित नहीं करते
(इनपुट सोशल मीडिया से)
Weekly-Horoscope 28-April-to-4-May-2025 How-will-your-next-week साप्ताहिक राशिफल (28 अप्रैल से 4 मई 2025): सभी राशियों के लिए… Read More
Daily-Horoscope-of-26-april-2025-Special-Horoscope-For-All-Zodiac-Signs आज का राशिफल - 26 अप्रैल 2025 | Aaj Ka Rashifal in Hindi… Read More
Daily-Horoscope-of-24-april-2025-Special-Horoscope-For-All-Zodiac-Signs 24 अप्रैल 2025 का राशिफल: सभी राशियों के लिए विस्तृत भविष्यफल आज, 24 अप्रैल… Read More
Daily-Horoscope-of-20-april-2025-Special-Horoscope-For-All-Zodiac-Signs नीचे 20 अप्रैल 2025 (रविवार) के लिए दैनिक राशिफल (Aaj Ka Rashifal) प्रस्तुत किया… Read More
Weekly-Horoscope-In-Hindi-April-21-to-27-2025 जानियें साप्ताहिक राशिफल 21 से 27 अप्रैल 2025 का l लकी नंबर, शुभ रंग… Read More
Rashifal In Hindi Horoscope for 16th April 2025 16 अप्रैल 2025 का राशिफल (Horoscope for… Read More