Rashifal in Hindi Horoscope 9th october 2022 Bhavishyfal, राशिफल, आज का राशिफल, rashi bhavishya, Aaj ka Rashifal in Hindi, Astrology Today, Today Rashifal, Astrology today in hindi, horoscope today in hindi,Rashifal,today horoscope, daily rashifal, aaj ka rashifal, horoscope,rashifal,dainik rashifal, rashifal 2022, aaj ka rashifal, astros age
मेष – चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, आ (Aries):
कहते है न जहाँ चाह होती है वहां राह होती है l तो आज आपको अपनी चाहत पर ध्यान देना होगा l अपने काम संभल कर करें l सावधानी बरतने की जरुरत है l छोटी-छोटी सावधानी बरतनें से बड़ी-बड़ी परेशानिया दूर हो जाती है l आपका दिन मंगलमय हो l
वृषभ – ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो (Taurus):
सुबह से ही शुभ समाचार मिलेंगे l आज ऑफिस हो या घर सभी जगह आपकी वाह-वाही होंगी l प्रियजन से कोई विशेष उपहार मिलेगा l आपके लिए आज का दिन किसी जादू से कम नहीं होगा l आपका दिन मंगल हो l घर के बड़ो का आशीर्वाद ले घर से निकले सभी कामों में सफलता अवश्य मिलेंगी l
Rashifal in Hindi Horoscope 9th october 2022 Bhavishyfal
मिथुन – का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, ह (Gemini):
आज आपका दिन अच्छा नहीं है l आपके लिए आज एक ही सलाह है शांत रहे l शांत मन सभी परेशानियों का हल है l हर प्रॉब्लम बिना सलूशन के नहीं आती है l अपने अतीत में की हुए गलतियों को दोहराने की आदत छोड़नी होगी l घर परिवार से संबंध अच्छे होंगे l
कर्क – ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो (Cancer):
आज तरोताज़गी और मनोरंजन के लिए बढ़िया दिन है, लेकिन अगर आप काम कर रहे हैं तो व्यावसायिक लेन-देन में सावधानी की ज़रूरत है। बातचीत में कुशलता आज आपका मज़बूत पक्ष साबित होगी। आप दुनिया में ख़ुद को सबसे रईस महसूस करेंगे, क्योंकि आपके जीवनसाथी का व्यवहार आपको ऐसा महसूस कराएगा।
Rashifal in Hindi Horoscope 9th october 2022 Bhavishyfal
सिंह – मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे (Leo):
आप आज सुबह से ही तनाव के चलते चिंता में रहेंगे l तनाव से चिडचिडापन आपके पूरे दिन को ख़राब कर देगा l साईबाबा की शरण में जाएँ या अपने गुरु का ध्यान करें आपका सब मंगल होगा l गुरु आपको जिंदगी में सही राह दिखाता है l
कन्या – ढो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो (Virgo):
आज आपको भूमि, रिअल-एस्टेट या सांस्कृतिक परियोजनाओं पर ध्यान केन्द्रित करने की ज़रूरत है। आज आप यह जानकर बहुत उदास महसूस करेंगे कि कोई ऐसा जिसपर आपने हमेशा विश्वास किया, दरअसल उतना भरोसेमंद नहीं है। काफ़ी वक़्त फ़ोन न करके आप अपने प्रिय को तंग करेंगे।
Rashifal in Hindi Horoscope 9th october 2022 Bhavishyfal
तुला – रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते (Libra):
आज घर के लोग आपके ख़र्चीले स्वभाव की आलोचना करेंगे। आपको भविष्य के लिए पैसे जमा करने चाहिए, नहीं तो आगे आप मुश्किल में पड़ सकते हैं। नए प्रेम-संबंधों के बनने की संभावना ठोस है, लेकिन व्यक्तिगत और गोपनीय जानकारियों को उजागर करने से बचें।
वृश्चिक – तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू (Scorpio):
आज आपके अच्छे व्यवहार से आपके निजी संबंधों में भी काफी हद तक सुधार हो जाएगा। मन की चिंता के बारे में किसी भरोसेमंद इंसान से बात होगी। अच्छी खबर से खुशी मिलेगी। आज का दिन ऐसी चीज़ों को ख़रीदने के लिए बढ़िया है, जिनकी क़ीमत आगे चलकर बढ़ सकती है।
Rashifal in Hindi Horoscope 9th october 2022 Bhavishyfal
धनु – ये, यो, भा, भी, भू, धा, फा, ढा, भे (Sagittarius):
आज जीवनसाथी की वजह से आपको अनमने ढंग से बाहर जाना पड़ सकता है, जो बाद में आपकी झल्लाहट की वजह बनेगा। ज़रूरत से ज़्यादा सोना आपकी ऊर्जा को ख़त्म कर सकता है। इसलिए पूरे दिन ख़ुद को सक्रिय रखें। परिवार के साथ आज शॉपिंग पर जाना संभव हैं, परन्तु थकान का अनुभव भी हो सकता है।
मकर – भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी (Capricorn):
परिजनों के साथ बैठकर महत्त्वपूर्ण चर्चा करेंगे तथा घर की कायापलट करने के लिए कुछ नई साज-सजावट का विचार करेंगे। आज आपको अपने कार्य में संतोष का अनुभव होगा। स्त्रियों की ओर से सम्मान मिल सकता है।
Rashifal in Hindi Horoscope 9th october 2022 Bhavishyfal
कुम्भ – गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा (Aquarius):
आज आपके प्रिय के कड़वे शब्दों के कारण आपका मूड ख़राब हो सकता है। भरपूर रचनात्मकता और उत्साह आपको एक और फ़ायदेमंद दिन की ओर ले जाएंगे। शादीशुदा ज़िन्दगी के नज़रिए से यह थोड़ा मुश्किल वक़्त है। रचनात्मक काम आपको सुक़ून देगा।
मीन – दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची (Pisces):
आपका रुख़ा बर्ताव घर का माहौल तनावपूर्ण बना सकता है। आपको दूसरों के साथ वैसा ही व्यवहार करना चाहिए, जैसा आप दूसरों से अपने लिए चाहते हैं। आर्थिक लाभ- जो आज मिलने वाला था- टल सकता है।
Rashifal in Hindi Horoscope 9th october 2022 Bhavishyfal
नोट- सभी फलादेश चंद्रराशि नामराशि अनुसार हैं।
जन्मदिन और सालगिरह
आज जिन भाई-बहनों का जन्मदिन या शादी की सालगिरह है उन सभी भाई-बहनों को हार्दिक शुभकामनाएं।
(इनपुट सोशल मीडिया से)
Happy-Makar-Sankranti-2025 MakarSankranti-Hindi-Wishes-SMS-Shayari-Status-Quotes-Shorts-Reels आज देशभर में मकरसंक्रांति का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है। उत्तर… Read More
Happy Lohri 2025 Hindi wishes-status-Lohri Hindi shayari-SMS-Shorts-Reels आज देशभर में लोहड़ी (Lohri 2025) का त्यौहार… Read More
Wednesday Thursday Vibes Suvichar Thoughts Quotes Status In Hindi मुझे पता नहीं कि पाप और… Read More
Happy new year wishes 2025-new year quotes-card-new year's eve-Hindi Shayari कुछ ही लम्हों में यह… Read More
2025 Numerology Horoscope of Aries Taurus Gemini Cancer Leo Libra Virgo Scorpio Sagittarius Capricorn Aquarius… Read More
Merry Christmas wishes 2024-Hindi-Shayari-Messages-merry christmas cards-विश्वभर में आज 25 दिसंबर का दिन क्रिसमस डे के… Read More