दैनिक राशिफल 7 जुलाई 2025: सभी राशियों का भविष्यफल, #aajkarashifal
Rashifal in Hindi Horoscope 4th May 2024 Bhavishyfal
आज का राशिफल
4 मई राशिफल : जानियें आज का आपका Horoscope
मेष – चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, आ (Aries):
आज अनुभवी लोगों से जुड़कर जानने की कोशिश करें कि उनका क्या कहना है। चिट्ठी-पत्री में सावधानी बरतने की ज़रूरत है। जीवनसाथी की वजह से आपकी कोई योजना या कार्य गड़बड़ हो सकता है; लेकिन धैर्य बनाए रखें।
वृषभ – ई, के ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो (Taurus):
चोट से बचने के लिए सावधानी से बैठें। साथ ही सही तरीक़े से कमर सीधी करके बैठना न केवल व्यक्तित्वमें सुधार लाता है, बल्कि सेहत और आत्म-विश्वास के स्तर को भी ऊपर ले जाता है। दिन चढ़ने पर वित्तीय तौर पर सुधार आएगा। आज आपका ऊर्जा से भरपूर, ज़िंदादिल और गर्मजोशी से भरा व्यवहार आपके आस-पास के लोगों को ख़ुश कर देगा
मिथुन – का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, ह (Gemini):
आज हर चीज़ का अपना अलग आनंद है, यहाँ तक कि अंधकार और सन्नाटे का भी। पैसा अचानक आपके पास अएगा, जो अपके ख़र्चों और बिल आदि को सम्हाल लेगा। ऐसा कुछ करने से बचें जो मामले को और भी बिगाड़ दे।
Rashifal in Hindi Horoscope 4th May 2024 Bhavishyfal
कर्क – ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो (Cancer):
आज अधिकारियों के साथ बातचीत में सुधार हो सकता है। यात्रा का कार्यक्रम भी बन सकता है। ऑफिस और बिजनेस का ज्यादातर काम निपट जाएगा। कोई नई जिम्मेदारी भी आपको मिल सकती है। अगर आप प्यार में डूबने के मौक़े को आज यूँ ही न गवाएँ तो।
सिंह – मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे (Leo):
लम्बे समय से अटके मुआवज़े और कर्ज़ आदि आख़िरकार आपको मिल जाएंगे। बच्चों से जुड़ी समस्याओं के समाधान के लिए थोड़ा समय अलग से निकालें। आप प्रेम की आग में धीरे-धीरे ही सही, लेकिन लगातार जलते रहेंगे। आपके काम की गुणवत्ता देखकर आपके वरिष्ठ आपसे प्रभावित होंगे।
कन्या – ढो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो (Virgo):
आज आपके प्रिय के कड़वे शब्दों के कारण आपका मूड ख़राब हो सकता है। भरपूर रचनात्मकता और उत्साह आपको एक और फ़ायदेमंद दिन की ओर ले जाएंगे। शादीशुदा ज़िन्दगी के नज़रिए से यह थोड़ा मुश्किल वक़्त है। रचनात्मक काम आपको सुक़ून देगा।
Rashifal in Hindi Horoscope 4th May 2024 Bhavishyfal
तुला – रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते (Libra):
आपके लिए मिला-जुला रहेगा l दाम्पत्य जीवन में सुख-शांति की स्थिति लाएगा। अगर परिवार में आतंरिक कलह है तो वो सब खत्म हो जायेंगे lपरिवार के लिए यह समय सबसे उत्तम है l
वृश्चिक – तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू (Scorpio):
आज आपके आस-पास के लोग आपको प्रोत्साहित करेंगे व सराहेंगे। हालाँकि धन आपकी मुट्ठियों से आसानी से सरक जाएगा, लेकिन आपके अच्छे सितारे तंगी नहीं आने देंगे। रोमांस- घूमना-फिरना और पार्टी रोमांचक तो होंगे, लेकिन साथ ही थकाऊ भी रहेंगे।
धनु – ये, यो, भा, भी, भू, धा, फा, ढा, भे (Sagittarius):
आज के दिन आपकी योजनाओं में आख़िरी पल में बदलाव हो सकते हैं। वैवाहिक जीवन के मोर्चे पर यह दिन वाक़ई बहुत बढ़िया है। आज आप फ़ोटोग्राफ़ी करके आने वाले कल के लिए कुछ बेहतरीन यादें संजो सकते हैं; अपने कैमरे का सदुपयोग करना बिलकुल न भूलें।
astrology-in-hindi want-to-know-your-daily-horoscope 4th-May-2024 StarSigns-Zodiacsigns
मकर – भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी (Capricorn):
आप अपने पुराने कामों को नया करने में अपना सारा समय लगा देंगे l परिणामतह आप इसमें काफी व्यस्त हो जायेंगे l अपने काम मई ज्यादा व्यस्त होने से आप अपने परिवार को ज्यादा वक्त नहीं दे पायेंगे l नौकरी हो या व्यवसाय या किसी भी क्षेत्र से जुड़े हो सफलता आपके कदम चूमेंगी l
कुंभ – गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा (Aquarius):
कहते है घर के बड़ो के आशीर्वाद के बीना कुछ भी संभव नहीं l हम जो कुछ भी करते है उनके साथ से वो काम और आसान हो जाता है l नौकरी में आपकी पदोन्नति को लेकर आयेंगा। आप अपने कार्यों पर जो मेहनत करते है समय पर जो काम आप पूरा करते है उसीका नतीजा है की आपके लिए सफलता का द्वार खुला है l कहते है न जैसी करनी वैसी भरनी l
मीन – दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची (Pisces):
आपके व्यवसाय या आपकी नौकरी मतलब की आपके कार्य क्षेत्र का समय उत्तम है l आप अपनी पहचान में निखार लायेंगे l कहते है घर के बड़ो के आशीर्वाद के बीना कुछ भी संभव नहीं l हम जो कुछ भी करते है उनके साथ से वो काम और आसान हो जाता है l अपने नाम को और अधिक सार्थक व अच्छा करना है तो अपने आप पर,अपने क्रोध पर कंट्रोल करें l
Rashifal in Hindi Horoscope 4th May 2024 Bhavishyfal
नोट- सभी फलादेश चंद्रराशि नामराशि अनुसार हैं।
जन्मदिन और सालगिरह
आज जिन भाई-बहनों का जन्मदिन या शादी की सालगिरह है उन सभी भाई-बहनों को हार्दिक शुभकामनाएं।
Aaj Ka Rashifal 5 January 2026 Pnachang आज का राशिफल 5 जनवरी 2026 (सोमवार) —… Read More
Aaj-Ka-Rashifal-3-January-2026 🪐 आज का राशिफल 3 जनवरी 2026: आज किस राशि की चमकेगी किस्मत और… Read More
Aaj Ke Darshan Siddhivinayak Mandir Mumbai 🕉️ आज के दर्शन: सिद्धिविनायक मंदिर, मुंबई – आरती… Read More
नए साल 2026 के लिए 10 खूबसूरत Happy New Year Wishes Shayari (Hindi)l जिन्हें आप… Read More
Aaj Ka Rashifal 30th November 2025 Daily Horoscope In Hindi 30 नवंबर 2025 का विस्तृत… Read More
Daily Horoscope In Hindi 26th-27th November 2025 26 और 27 नवंबर 2025 का संयुक्त विस्तृत… Read More