Rashifal in Hindi Horoscope 22nd May 2024 Bhavishyfal
22 मई 2024 राशिफल : जानिए कैसा होगा आज आपका दिन,
मेष – चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, आ (Aries):
आज का दिन मानसिक व्यग्रता से भरा रहेगा। भावनाओं के प्रवाह में न बहें। माता के स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान दें। संपत्ति से संबंधित चर्चा आज के लिए टाल दें। वाहन चलाते समय ध्यान सतर्कता बरतें। आज जलाशयों से दूर रहें। आर्थिक बातों पर अधिक ध्यान देंगे।
वृषभ – ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो (Taurus):
आज का दिन बहुत उल्लासमय वातावरण में बिताएंगे। प्रवास या यात्रा की संभावनाएं हैं। सुरुचिपूर्ण भोजन का स्वाद ले सकेंगे। भावनाशील भी रहेंगे। आर्थिक लाभ का दिन है। रुचिकर भोजन भी मिल सकता है। सरकारी कार्यो में सफलता मिलेगी।
मिथुन – का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, ह (Gemini):
आज का आपका दिन आपके लिए आनंददायी होगा। कार्यों में सफलता तथा यश-कीर्ति प्राप्त होगी। परिजनों के साथ अच्छी तरह से दिन बीतेगा। नौकरी और व्यावसायिक क्षेत्र में आपको सहकर्मियों का बहुत सहयोग मिलेगा। घर में आनंदपूर्ण वातावरण रहेगा।
Rashifal in Hindi Horoscope 22nd May 2024 Bhavishyfal
कर्क – ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो (Cancer):
आज व्यावसायिक स्थल पर संभलकर कार्य कर. उच्चाधिकारियों के नकारात्मक रवैये के कारण आपको कष्ट हो सकता है। शारीरिकरूप से आलस्य रहेगा। संतान के साथ मतभेद रहेगा। महत्वपूर्ण निर्णयों को आज संभव हो तो टाल दें।
सिंह – मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे (Leo):
आज अचानक यात्रा के कारण आप आपाधापी और तनाव का शिकार हो सकते हैं। आप एक बेहतरीन जीवनसाथी होने की ख़ुशक़िस्मती को शिद्दत से महसूस कर पाएंगे। ऐसा कुछ करने से बचें जो मामले को और भी बिगाड़ दे।
कन्या – ढो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो (Virgo):
आज बच्चे आपको घरेलू काम-काज निबटाने में मदद करेंगे। दूसरों को ख़ुशियाँ देकर और पुरानी ग़लतियों को भुलाकर आप जीवन को सार्थक बनाएंगे। तब तक कोई वादा न करें, जब तक कि आप पूरी तरह उसे पूरा करने में सक्षम न हों।
Rashifal in Hindi Horoscope 22nd May 2024 Bhavishyfal
तुला – रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते (Libra):
आज अपना आत्मविश्वास फिर से हासिल करने के लिए अपनी बात खुल कर कहें और परेशानियों का सामना होठों पर मुस्कुराहट के साथ करें। आर्थिक तौर पर बेहतरी के चलते आपके लिए ज़रूरी चीज़ें ख़रीदना आसान होगा।
वृश्चिक – तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू (Scorpio):
आज अपने विचार व्यक्त करने में हिचकिचाएँ नहीं। आत्मविश्वास की कमी को ख़ुद पर हावी न होने दें, क्योंकि यह सिर्फ़ आपकी समस्या को और जटिल बनाएगा, साथ ही आपकी तरक़्क़ी में भी रोड़ा अटकाएगा।
धनु – ये, यो, भा, भी, भू, धा, फा, ढा, भे (Sagittarius):
आज आपको ख़ुश रखने के लिए माता-पिता और दोस्त पूरी कोशिश करेंगे। अपने प्रिय की बातों के प्रति आप ज़रूरत से ज़्यादा संवेदनशील रहेंगे- आपको अपने जज़्बात पर क़ाबू रखने की ज़रूरत है।
Rashifal in Hindi Horoscope 22nd May 2024 Bhavishyfal
मकर – भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी (Capricorn):
आज ज्ञान की प्यास आपको नए दोस्त बनाने में मददगार साबित होगी। यह दिन प्रसन्नता और ज़िन्दादिली के साथ किसी ख़ास संदेश को भी देगा । मुश्किल मामलों से बचने के लिए आपको अपने संपर्क उपयोग करने की ज़रूरत है। छुपे हुए दुश्मन आपके बारे में अफ़वाहें फैलाने के लिए अधीर होंगे।
कुम्भ – गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा (Aquarius):
आज पारिवारिक मोर्चे पर चीज़ें अच्छी रहेंगी और अपनी योजनाओं के लिए आप पूरे सहयोग की उम्मीद कर सकते हैं। आपकी थकी और उदास ज़िन्दगी आपके जीवन-साथी को तनाव दे सकती है। कार्यक्षेत्र की बात करें तो आपकी टीम का सबसे ज़्यादा खीझने वाला व्यक्ति काफ़ी समझदारी की बातें करता नज़र आ सकता है।
मीन – दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची (Pisces):
आज ख़ास लोग ऐसी किसी भी योजना में रुपये लगाने के लिए तैयार होंगे, जिसमें संभावना नज़र आए और विशेष हो। आपको कोई अच्छी ख़बर मिल सकती है, जो न केवल आपको बल्कि आपके परिवार को भी रोमांचित कर देगी।
Rashifal in Hindi Horoscope 22nd May 2024 Bhavishyfal
नोट- सभी फलादेश चंद्रराशि नामराशि अनुसार हैं।
जन्मदिन और सालगिरह
आज जिन भाई-बहनों का जन्मदिन या शादी की सालगिरह है उन सभी भाई-बहनों को हार्दिक शुभकामनाएं।
नोट : यह राशिफल आपके नाम के पहले अक्षर से बताया गया है जिन जातकों को अपनी जन्म तारीख या राशि का नाम नहीं मालूम वो जातक अपने नाम के पहले अक्षर से राशिफल जान सकते है l यह राशिफल सिर्फ और सिर्फ आपके भविष्य की जानकारी देने के उद्देश्य से लिखा गया है यह सही हो हम इसकी सत्यता को प्रमाणित नहीं करते
(इनपुट सोशल मीडिया से)
Tuesday Thoughts In Hindi Suprabhat Motivational Quotes जितना बदल सकते थे खुद को बदल लिया… Read More
Saturday Sunday Motivational Quates In Hindi लोगों को उनकी हरकतों से समझना सीखो आप उनके… Read More
Thoughts-in-Hindi-Friday-suvichar-good-morning-Status-Saturday-Motivational-Quotes-in-hindi नदी का पानी मीठा होता है क्योंकि वो पानी देती रहती है सागर का पानी… Read More
Wednesday Thursday Suvichar Thoughts Quotes Status In Hindi यदि आप व्यस्त रहना चाहते हैं तो… Read More
Thoughts-in-hindi-Monday-Tuesday-Status-good-morning-inspirational-quotes-Hindi खुली किताब की तरह होती है "सच्चाई" जिसे हर कोई पढ़ सकता है पर… Read More
SaturdayThoughts Sunday-Suvichar-Status-In-Hindi-inspirational-quotes-Hindi आप अगले स्तर तक तब तक नहीं पहुँच सकते जब तक आप यह… Read More