Rashifal in Hindi Horoscope 14th July 2023 Bhavishyfal
Rashifal in Hindi Horoscope 11th october 2022 Bhavishyfal, राशिफल, आज का राशिफल, rashi bhavishya, Aaj ka Rashifal in Hindi, Astrology Today, Today Rashifal, Astrology today in hindi, horoscope today in hindi,Rashifal,today horoscope, daily rashifal, aaj ka rashifal, horoscope, rashifal,dainik rashifal, rashifal 2022, aaj ka rashifal, astros age
मेष – चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, आ (Aries):
आज रुका हुआ धन मिलेगा और आर्थिक हालात में सुधार आएगा। मेहमानों के साथ का आनंद लेने के लिए बढ़िया दिन है। अपने रिश्तेदारों के साथ कुछ ख़ास करने की योजना बनाएँ। इसके लिए वे आपकी तारीफ़ करेंगे।
वृषभ – ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो (Taurus):
आज दूसरे देशों में व्यावसायिक सम्पर्क बनाने का बेहतरीन समय है। ऐसी जानकारियों को उजागर न करें जो व्यक्तिगत और गोपनीय हों। लोगों की दख़लअन्दाज़ी वैवाहिक जीवन में परेशानी खड़ी कर सकती है।
Rashifal in Hindi Horoscope 11th october 2022 Bhavishyfal
मिथुन – का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, ह (Gemini):
आज आर्थिक मामलों में अतिरिक्त सावधानी बरतने की ज़रूरत है। आपसी संवाद और सहयोग आपके और आपके जीवनसाथी के बीच रिश्ते को मज़बूत बनाएगा। ज़रूरत से ज़्यादा जज़्बाती होना आपका दिन बिगाड़ सकता है- ख़ास तौर पर तब जब आप अपने प्रिय को किसी और के साथ थोड़ा ज़्यादा दोस्ताना मिज़ाज का होते हुए देखेंगे।
कर्क – ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो (Cancer):
आज ज्ञान की प्यास आपको नए दोस्त बनाने में मददगार साबित होगी। यह दिन प्रसन्नता और ज़िन्दादिली के साथ किसी ख़ास संदेश को भी देगा । मुश्किल मामलों से बचने के लिए आपको अपने संपर्क उपयोग करने की ज़रूरत है। छुपे हुए दुश्मन आपके बारे में अफ़वाहें फैलाने के लिए अधीर होंगे।
Rashifal in Hindi Horoscope 11th october 2022 Bhavishyfal
सिंह – मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे (Leo):
आज अपने आहार पर नियंत्रण रखें और चुस्त-दुरुस्त रहने के लिए नियमित व्यायाम करें। नया आर्थिक क़रार अंतिम रूप लेगा और धन आपकी तरफ़ आएगा। घर में कुछ बदलाव लाने के लिए पहले बाक़ी लोगों की राय भली-भांति जान लें। आज अपने परिवार के साथ आप घूमने का आनंद ले सकते हैं।
कन्या – ढो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो (Virgo):
आज ख़र्चों में इज़ाफ़ा होगा, लेकिन साथ ही आमदनी में हुई बढ़ोत्तरी इसको संतुलित कर देगी। कुछ लोग आपकी झुंझुलाहट की वजह बन सकते हैं, उन्हें नज़रअंदाज़ करें। किसी की प्यार में क़ामयाबी मिलने की कल्पना को सच कराने में मदद करें।
Rashifal in Hindi Horoscope 11th october 2022 Bhavishyfal
तुला – रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते (Libra):
आज ऑफिस या बिजनेस में कोई नई पहल कर सकते हैं। करियर और सामाजिक क्षेत्र में प्रगति होगी। आप जो भी सोचेंगे, जो करेंगे उसमें आपको सफलता मिल सकती है।
वृश्चिक – तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू (Scorpio):
आज आप जो भी काम करेंगे उससे कुछ न कुछ फायदा तो मिलेगा ही।काम से आपको पैसा मिलेगा। सिंह राशि वालो को अपने माँ पिताजी की हैल्थ का ध्यान रखना चाहिए।
Rashifal in Hindi Horoscope 11th october 2022 Bhavishyfal
धनु – ये, यो, भा, भी, भू, धा, फा, ढा, भे (Sagittarius):
आज पुरानी चुनौतियों से निपटने के लिए आपको नई बात समझ आ जाएगी। कोई ऐसी नई बात सीखने को मिलेगी, जो आने वाले दिनों में आपको बड़ा फायदा देगी।
मकर – भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी (Capricorn):
आज शाम ढलते-ढलते कोई आकस्मिक रुमानी झुकाव आपके दिलोदिमाग़ पर छा सकता है। वैवाहिक जीवन को अधिक सुखमय बनाने के आपके प्रयास उम्मीद से ज़्यादा रंग लाएंगे। अपने प्रिय के साथ पर्याप्त समय बिताने की संभावना है। ऐसा हो भी क्यों न, ऐसे पल ही तो किसी संबंध को प्रगाढ़ बनाते हैं।
Rashifal in Hindi Horoscope 11th october 2022 Bhavishyfal
कुम्भ – गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा (Aquarius):
आज आपके पास अपनी सेहत और रूप-रंग को सुधारने के लिए पर्याप्त समय होगा। पैसा अचानक आपके पास अएगा, जो अपके ख़र्चों और बिल आदि को सम्हाल लेगा। मुमकिन है कि परिवार वाले आपकी उम्मीदों को पूरा न कर सकें। इस बात कि इच्छा न करें कि वे आपके मुताबिक़ काम करेंगे।
मीन – दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची (Pisces):
आज धार्मिक भावनाओं के चलते आप किसी तीर्थस्थल की यात्रा करेंगे और किसी संत से कुछ दैवीय ज्ञान प्राप्त करेंगे। दीर्घावधि मुनाफ़े के नज़रिए से स्टॉक और म्यूचुअल फ़ंड में निवेश करना फ़ायदेमंद रहेगा। परिवार के सदस्यों की अच्छी सलाह आज आपके लिए लाभदायक सिद्ध होगी।
Rashifal in Hindi Horoscope 11th october 2022 Bhavishyfal
नोट- सभी फलादेश चंद्रराशि नामराशि अनुसार हैं।
जन्मदिन और सालगिरह
आज जिन भाई-बहनों का जन्मदिन या शादी की सालगिरह है उन सभी भाई-बहनों को हार्दिक शुभकामनाएं।
(इनपुट सोशल मीडिया से)
AajKaRashifal Horoscope for 28th February 2025 28 फरवरी 2025 का राशिफल - जानियें कैसा होगा… Read More
Happy Mahashivratri Hindi Shayari-Mahashivratri wishes महाशिवरात्रि पर शिव-शक्ति की भक्ति और आस्था से जुड़ी शायरी:… Read More
Rashifal Horoscope for 26th February 2025 26 फरवरी 2025 का राशिफल : जानिए कैसा होगा… Read More
Tuesday Thoughts Positive Vibes On Life Key to Being Happy जीवन पर सकारात्मक विचार: खुश… Read More
Daily Horoscope for 24th February 2025 All Zodiac Signs 24 फरवरी 2025 का राशिफल ज्योतिष… Read More
Motivational Thoughts for Life and Success in Hindi जीवन और सफलता के प्रेरणादायक विचार जीवन… Read More